7351333343
0 Shopping Cart ₹ 0.00
CLOSE
SORRY, CART IS EMPTY
Description


चाहे लड़की हो या लड़का, हर कोई बेदाग-निखरी हुई त्वचा पाना चाहता है। अपनी त्वचा को एक्ने, पिंपल, पिगमेंटेशन जैसी समस्यायों से दूर रखना चाहते हैं, और त्वचा में फूलों सा निखार चाहते हैं, इसके लिए लोग महंगे कैमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए कई लोग पार्लर में फेशियल करवाते हैं। लेकिन इतने पैसे खर्च करने के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।


लेकिन निराश न हों, बेदाग-निखरी हुई त्वचा पाने के लिए आप आयुर्वेदिक उपाय आजमा सकते हैं। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप ‘गोराजना आदिवासी फेस पैक’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और त्वचा में नैचुरल निखार आएगा। आप घर पर ही आसानी से आदिवासी फेस पैक मंगवा सकते हैं। 


“गोराजना आदिवासी फेस पैक” (Gorajana Adivasi Face Pack)

इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो आपकी त्वचा को हर तरह की उम्र बढ़ने और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करती है। इतना ही नहीं यह आपकी त्वचा पर नज़र आने वाले दाग धब्बो को कम कर देती है, और आपकी त्वचा को प्रकृतिक ग्लो प्रदान करती है।

इसमें फाइटिक एसिड नाम का तत्व होता है, जो स्किन एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने में लाभदायक होता है|

यह एक एंटीऑक्सीडेंट है, जिसे कई स्किन केयर प्रोडक्ट में प्रयोग किया जाता है. फेस पैक पिगमेंटेशन को कम करने में भी लाभदायक है. इसमें ग्लाइकोलिक और सैलिसिलिक एसिड होते हैं, जो डार्क स्पॉट और मेलास्मा (Melasma) को कम करने में लाभदायक होते हैं.


ये आपके चेहरे से पिंपल्स, काले धब्बे, काले घेरे, झुर्रियां आदि को खत्म करके आपको एक ग्लोइंग त्वचा देता है|

यह आपकी त्वचा को एक्ने, पिंपल, पिगमेंटेशन जैसी समस्यायों से दूर करके आपकी त्वचा में फूलों सा निखार देता हैं|

चेहरे से काले धब्बे दूर करता है|

आँखों के नीचे डार्क स्पॉट को खत्म करता है|

यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है|

आपके चेचरे से रूखापन हटाता है, और त्वचा में नमी बनाये रखता है|

Key Ingredients

Contents:
Dear Gorojana, Kasthuri Turmeric With Herbal

How to Use

“गोराजना आदिवासी फेस पैक” लगाने का तरीका-

·    ½ आधा छोटा चम्मच “गोराजना आदिवासी फेस पैक” पाउडर लें.

·    इसमें 1 छोटा चम्मच “आर्गेनिक मुल्तानी मिटटी” पाउडर के मिलाएं.

·    साथ ही ½ छोटा चम्मच बेसन मिलाएं.

·    थोड़ा सा ढूध डालें और सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें.

·    इसे 15 से 20 मिनट के लिए पूरे फेस पर लगाएं और सूखने दें.

·    फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ़ पानी से चेहरे को धो लें.

नोट:-

·    अगर फसपैक लगाने से जलन हो तो फसपैक की ¼ एक चौथाई चम्मच ही ले और सिर्फ दस मिनट तक ही इस्तेमाल करें|

·    अगर फिर भी लगाने में कुछ परेशानी हो तो कॉल करके जरुर समझ लें| 

Benefits

"गोराजना आदिवासी फसपैक के फ़ायदे":-

  • ये आपके चेहरे से पिंपल्स, काले धब्बे, काले घेरे, झुर्रियां आदि को खत्म करके आपको एक ग्लोइंग त्वचा देता है|
  • यह आपकी त्वचा को एक्ने, पिंपल, पिगमेंटेशन जैसी समस्यायों से दूर करके आपकी त्वचा में फूलों सा निखार देता हैं|
  • चेहरे से काले धब्बे दूर करता है|
  • आँखों के नीचे डार्क स्पॉट को खत्म करता है|
  • यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है|
  • आपके चेचरे से रूखापन हटाता है, और त्वचा में नमी बनाये रखता है|



 







Customer Reviews

Selected Rating: 0 stars